चेक डैम में नहाने गई मासूम की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
बरगवां थाना क्षेत्र की घटना शनिवार को सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक हादसा पेश आया, जहां चेक डैम में सहेलियां संग नहाने गई 15 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिडरवा थाना सरई निवासी कविता कोल उर्फ गुड्डू पिता प्रेमलाल कोल उम्र 15 वर्ष अपने मामा के घर गोदवाली आई थी, जहां घर से कुछ ही दूर पर बने चेकडेम में वह दोपहर सहेलियों के साथ नहाने गई थी। ज्यादा गहराई में जाने के कारण कविता डूबने लगी। जिसे देखकर उसके साथ की लड़कियों ने शोर मचाया और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। किसी तरह कविता को गहरे पानी से बाहर निकला गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल था। घटना के बाद निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा भेजे गए पुलिस बल ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। वहीं इस मामले में मार्ग कायम कर विवेचना में लिया है।