---Advertisement---

कन्या पूजन उपरांत हुआ तहसील भवन दुधमनिया का लोकार्पण कार्यक्रम

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

कन्या पूजन उपरांत हुआ तहसील भवन दुधमनिया का लोकार्पण कार्यक्रम

आज दुधमनिया तहसील भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में आदरणीय श्रीमती संपत्तिया उईके जी (मंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) प्रभारी मंत्री सिंगरौली, अध्यक्षता कर रही आदरणीया श्रीमती राधा सिंह जी (पंचायत राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन) विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री रामनिवास शाह जी (विधायक सिंगरौली) आदरणीय श्री सुंदर शाह जी (जिला अध्यक्ष भाजपा सिंगरौली)आदरणीय श्री दिलीप शाह जी (सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष) आदरणीय श्री देवेश पांडेय जी (नगर निगम अध्यक्ष सिंगरौली) आदरणीय श्री अमर सिंह जी (पूर्व विधायक चितरंगी) आदरणीया श्रीमती अर्चना सिंह जी (जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली) आदरणीया श्रीमती सियादुलारी जी (जनपद अध्यक्ष चितरंगी), आदरणीय श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी (विधानसभा संयोजक चितरंगी),आदरणीय श्री डॉ रविन्द्र सिंह जी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) आदरणीय श्री चंद्रिका प्रसाद बैस जी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) आदरणीय श्री लालपति साकेत जी (महामंत्री भाजपा सिंगरौली) आदरणीय श्री आदित्य प्रताप सिंह जी (वरिष्ठ भाजपा नेता) श्री योगेंद्र द्विवेदी जी (वरिष्ठ भाजपा नेता) श्री राम जी गुर्जर जी (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण तथा सभी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।

आज से यह तहसील भवन आदरणीया मंत्री महोदया के द्वारा जनता जनार्दन को समर्पित किया गया।
नवीन तहसील भवन का लागत 7.95 लाख से निर्मित हुई है जिसमें सर्व सुविधायुक्त भवन है। नवीन तहसील भवन में तीन कोर्ट बनाए गए हैं,तहसीलदार रूप एवं मीटिंग हॉल, आर आई कमरा, पटवारी हाल जैसे कई कमरों एवं हालो का निर्माण किया गया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment