गणेश पूजा के मद्देनजर मोरवा थाना समेत गोरबी चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न
पुलिस अधिकारियों ने पूजा समितियों को पांडालों की जानकारी देने को कहा, लाउडस्पीकर पर रहेगा प्रतिबंध शनिवार से शुरू हो रही गणेश पूजा को लेकर मोरवा थाने समेत गोरबी चौकी में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर मोरवा में जहां एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने शांति समिति की बैठक ली जहां नगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी भी मौजूद रहे। वहीं गोरबी चौकी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक द्वारा ली गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सामाजिक बातों पर चर्चा के साथ त्यौहारों में यातायात व्यस्वस्था बनाये रखने एवं उचित स्थान पर पंडाल लगाने और पंडालों में दुर्घटना रोकने हेतु रेत व पानी के साथ उचित बिजली व्यवस्था रखने का आग्रह समितियों से किया गया। साथ ही गणेश पूजा के अवसर पर पूजा स्थलों में मौजूद रहने वाले समितियों के वॉलेंटियर्स का नाम एवं नंबर थाने में दर्ज कराने बात कही गई साथ ही रात को पंडालों में वोलेंटियर्स को रहने के निर्देश दिए गए। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु किसी भी असामाजिक व्यक्ति की सूचना तत्काल थाने में देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से धार्मिक आस्थाओं में लीन होकर त्योहारों को मनाने की अपील की गई।