त्यौहारो के मद्देनजर माड़ा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
(सिंगरौली)
शुक्रवार को आगामी त्यौहारो के मद्देनजर थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा द्वारा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक ली गई। थाना प्रभारी द्वारा आगामी त्यौहारों रमजान, होलिका दहन व होली को शान्तिपूर्ण सौहार्द पूर्वक मनाने एवं शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई एवं समझाईस दी गई कि त्यौहारों में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शान्ति व्यवस्था बाधित हो, सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर शख्त से शख्त कार्यवाही की जावेगी। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से शान्तिपूर्ण त्यौहार मनाये जने के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किये गये, सभी को द्वारा अपनी-अपनी राय दी गई। बैठक में क्षेत्र के कई डीजे संचालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।