---Advertisement---

बूथ महामंत्री के मारपीट के मामले में चौकी प्रभारी व आरक्षक लाईन अटैच

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बूथ महामंत्री के मारपीट के मामले में चौकी प्रभारी व आरक्षक लाईन अटैच

पुलिस चौकी बगदरा पहुंच सीसीटीव्ही फुटेज खगालने में जुटे एसडीओपी, चौकी प्रभारी को बचाने की शुरू हुई कवायद, फरियादी ने कहा मेरे साथ हो न्याय

बगदरा चौकी क्षेत्र के कठहवा निवासी आदिवासी युवक एवं बूथ बीजेपी महामंत्री के साथ चौकी प्रभारी एवं आरक्षक के द्वारा किये गये मारपीट के मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीओपी चितरंगी ने जांच शुरू कर दिया है। वही देर शाम चौकी प्रभारी एवं आरक्षक तथा सैनिक को लाईन अटैच कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई की पुष्टि अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक ने नवभारत से की है।
दरअसल ग्राम कठहवा निवासी शिवनारायण सिंह पिता स्व. शिववरन सिंह उम्र 34 वर्ष के खिलाफ उसकी भाभी फूलकली ने घर में ताला लगाने व मारपीट करने का आरोप लगाई थी। जहां पीड़ित शिवनारायण सिंह का आरोप है कि 10 दिसम्बर को चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार, आरक्षक विकास मौर्या एवं सैनिक तेजबली सिंह निजी वाहन से चौकी ले गये। जहां बेरहमी के साथ मारपीट कर हवालात में बन्द कर दिया था। साथ ही यह भी आरोप है कि पुलिस कर्मी पीड़ित पर 50 हजार रूपये का लेनदेन का आरोप लगा रहे थे। इसके अलावा महिला के साथ छेड़खानी एवं दुराचार जैसे संगीन अपराधों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। दूसरे दिन अनावेदक को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर उपखण्ड न्यायालय में पेश किया था। वही पुलिस ने इस्तगासा भी दायर की है। इधर पीड़ित पक्ष शिवनारायण सिंह का आरोप है कि 11 दिसम्बर को मेडिकल परिक्षण के दौरान बताने के बावजूद अंदरूनी चोटो को नही देखा। बगल में सैनिक तेजबली सिंह खड़ा था। जैसा वह बोल रहा था उसी हिसाब से चितरंगी सीएससी के चिकित्सक मेडिकल प्रपत्र में दर्ज कर रहे थे। मेरे अंदरूनी के चोटो का कोई परीक्षण नही किया। वही देर शाम चौकी प्रभारी बगदरा व आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया गया है। साथ ही चर्चित सैनिक को होमगार्ड में अटैच कर दिया गया है।

उक्त घटना में पुलिस ने दी दलील
इस संबंध में एसपी कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर दलील दी गई है कि आवेदिका फूलकली सिंह गोंड़ 4 दिसम्बर को चौकी बगदरा में शिकायती आवेदन पत्र अपने देवर शिवनारायण सिंह गोंड़ के विरुद्ध घर में लगे ताला को तोड़ने एवं मारपीट करने संबंधित प्रस्तुत की थी। जिसकी जॉच चौकी प्रभारी बगदरा प्रभारी द्वारा की गई। जहां धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर चौकी लाया गया था। वही डॉक्टरी परीक्षण रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा नो एनी फ्रेश इंजरी सीन एवं ओपीनियन में फिजीकली, मेंटली फिट लेख किया गया है। साथ ही उक्त मामले की जांच एसडीओपी चितरंगी को सौंपी गई है। सीसीटीव्ही फुटेज की जांच की जा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment