बाबा साहेब के सम्मान मे 24 को बसपा मैदान मे
संविधान निर्माता पर गृहमंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर सम्पूर्ण देश के साथ सिंगरौली मे भी प्रदर्शन
गृहमंत्री से माफ़ी मंगवाने रैली निकाल सौंपा जाएगा ज्ञापन
सिंगरौली
गत 17 दिसंबर को संसद सदन मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के आह्वान पर सम्पूर्ण देश के साथ सिंगरौली मे भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गृहमंत्री से माफ़ी मंगवाने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी मे सिंगरौली बसपा जिलाध्यक्ष राधिका वर्मा ने बताया कि संसद सदन मे केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब के ऊपर अभद्र भाषा एवं अपमान जनक टिप्पणी किया गया है.जिस वजह से देश के करोडो बाबा साहेब के अनुआइयो मे काफ़ी गुस्सा व आक्रोश है. गृहमंत्री से माफ़ी मंगवाने बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन मायावती के आह्वान पर 24 दिसंबर दिन मंगलवार को सम्पूर्ण देश के साथ सिंगरौली मे भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा जाएगा. जिलाध्यक्ष श्री वर्मा के अनुसार उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से मनीष आनंद, पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल व दिलीप बौद्ध सेंटर प्रभारी मौजूद रहेंगे. जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कलेक्टर कार्यालय के पास पूर्वांन्ह 11 बजे बहुजन समाज पार्टी व बाबा साहेब के अनुआइयो से अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचने की अपील की है.