चटनिहा में मनचलों ने युवती के गले में लगे दुपट्टा को खींचकर घसीटा
युवती की हालत गंभीर, निजी चिकित्सालय देवसर में भर्ती, कुन्दवार व जियावन नही पहुंची शिकायत
मनचलों को पुलिस का खौफ बिल्कुल नही रह गया है। वह राह चलते कब किसके साथ क्या कर जायें कुछ कहा नही जा सकता। एक ऐसा ही मामला कुन्दवार चौकी क्षेत्र के चटनिहा में देखने को मिला। जहां तीन मनचलों ने सड़क के किनारे खड़ी एक युवती का दुपट्टा खींच कर कुछ दूर तक घसीटते रहे। इस घटना में युवती के सिर के पीछे गंभीर चोट आई और बेहोश हो गई। जिसे देवसर में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि आज दिन सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे चटनिहा निवासी देववती सिंह गोड़ पिता रणदमन सिंह गोड़ उम्र 18 वर्ष घर के पास ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। सड़क के किनारे अन्य महिलाओं के साथ खड़ी थी। इसी बीच एक बाईक पर तीन मनचले सवार होकर युवती के पास पहुंचे और पीछे बैठे मनचलों ने बे-खौफ होकर लड़की के गले में लगे दुपट्टे को पकड़कर घसीटते हुये कुछ दूर ले गये। जमीन पर गिरने के चलते लड़की के सिर के पीछे गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। वही घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी और लड़की को अस्पताल ले गये। इधर पुलिस कह रही है कि चटनिहा में ऐसी जानकारी मिली है, लेकिन शिकायत नही आई है।
चटनिहा में मनचलों ने युवती के गले में लगे दुपट्टा को खींचकर घसीटा


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com