चितरंगी जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह मधुर सुगम संगीत के साथ हुआ संपन्न।
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद पंचायत में भव्य सामूहिक कन्या विवाह निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 398 जोड़ो की शादी संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में 10 जोड़ो का निकाह भी हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत ग्रामीण मंत्री, श्रीमती राधा सिंह उपस्थित रहीं, और इस आयोजन का संचालन चितरंगी जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ, श्री ऋषि नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया।
चितरंगी सीईओ श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में उचित आश्रय एवं भोजन पानी आदि की भी व्यवस्था कराई गई है , सभी जोड़ो को 49हजार रुपए का अकाउंट पे चेक भी प्रदान किया गया जिससे वो अपने आरंभिक जीवन की अच्छे से शुरुआत कर सके ।
संगीतमय वातावरण और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ यह सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जो क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक पल था। इस आयोजन से समाज में एकता, सहकारिता और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रोत्साहन मिला।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, डॉक्टर रविन्द्र सिंह,जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य सुषमा सिंह, चितरंगी तहसीलदार एवं प्रभारी सीईओ ऋषि नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी, एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि ,
नव विवाहित दंपत्ति, अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारबंधु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।