---Advertisement---

महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउसिल की बैठक आयोजित कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउसिल की बैठक आयोजित कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

कदम्बरी कम्पलेक्स की दुकानो के नवीनीकरण के संबंध में आगमी बैठक में चर्चा उपरांत लिया जायेगा निर्णय  नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य श्री खुर्शिद आलम, श्रीमती अंजना शाह, श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा, श्रीमती श्यामला, श्रीमती रीता देवी प्रजापति, श्रीमती बबली शाह, श्री राम गोपाल पाल , श्रीमती रूकमन प्रजापति एवं उपायुक्त आरपी बैस के उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सर्व प्रथम चर्चा उपरांत मेयर इंन काउसिल की 28 अगस्त को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण का सर्व सम्मति से पुष्टि की गई। तत्पश्चात ट्रन्सपोर्ट नगर नौगड़ की दुकानो के आवंटन के संबंध में निगम परिषद की बैठक दिनांक 6 अक्टूबर 2023 के प्रस्ताव क्रमांक 3 में पारित संकल्प के परिपालन में नगर पालिक निगम सिंगरौली ट्रान्सपोर्ट नगर नौगड़ वार्ड क्रमांक 45 तहसील वा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश में स्थित 89 दुकानो के आवंटन हेतु मध्यप्रदेश अचल सम्पत्ति अंतरण नियम 2016 के प्रावधान अनुसार 9 जनवरी 2024 को ई निविदा करने हेतु विज्ञापन वेव साई पोर्टल मे जारी किया गया था। जिसके संबंध में विस्तार से चर्चा कर कर निर्णय लिया गया जिसमे प्रस्ताव अनुसार ट्रन्सपोर्ट नगर नौगड़ की उपरोक्त दुकान क्रमांक 2 को मध्यप्रदेश अचल सम्पत्ति अंतरण नियम 2016 के नियम 5(1) के प्रावधान अनुसार दुकान स्वीकृत एवं दुकान क्रमांक 5 में एकल निविदा प्राप्त होने से निविदा निरस्त किये जाने का निर्णय सर्व सम्मति से मेयर इंन काउसिल के द्वारा लिया गया।
मेयर इन काउसिल की बैठक में कदम्बरी कम्पलेक्स नवजीव विहार की दुकानो के नवीनीकरण के संबंध सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रकरण आगामी मेयर इंन काउसिल की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। वही नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे आने वाले हितग्राहियों के परिजनो के दाह संस्कार के लिए तीन क्वीटल लकड़ी देने हेतु संबंधित वार्ड पार्षद की लिखित सहमति पर देने के लिए प्रस्ताव को आगामी मेयर इन काउसिल की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, उपयंत्री डी.के सिंह, राजस्व प्रभारी नवजीवन विहार भूपेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment