---Advertisement---

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच श्री गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
गाजे-बाजे के साथ निकला गणपति का विसर्जन जुलूस, देर शाम तक बैढ़न शहर में गणपति बप्पा मोरया के लगे उद्घोष
 गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से समूचा ऊर्जाधानी आज मंगलवार को अनंत चतुर्दशी तिथि के अवसर पर पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
वहीं पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्रीगणेश के प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया गया। इसके पूर्व पण्डालों में विराजे गजानन के भक्तों ने जगह-जगह विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया। दरअसल गणेश चतुर्थी के दिन से ही बैढ़न सहित आसपास के नवानगर, जयंत, विंध्यनगर, बरगवॉ, मोरवा, चितरंगी, सरई सहित अनेक स्थानों पर विघ्नविनाशक भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएॅ स्थापित की गयी थी। जहॉ आज मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी के तिथि के अवसर पर श्रीगणेश जी के प्रतिमाओं का विसर्जन जलाशयों में मंत्राच्चारण एवं विधि विधान के साथ भक्तों के द्वारा किया गया। इसके पूर्व भगवान श्री गणेश जी की झॉकियॉ वाहनों में सजाकर गाजे-बाजे, आतिशबाजी, रंग गुलाल खेलते हुये गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष कर जयकारे लगाते रहे। बैढ़न क्षेत्र के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम, बिलौंजी तिराहा, काली मन्दिर रोड़, एनटीपीसी विंध्याचल के सर्वेश्वर मन्दिर परिसर सहित कई स्थानों पर सहित कई भक्तों ने अपने निजी घरों में गणेश की प्रतिमाए स्थापित कर लगातार दस दिन तक भक्तिभाव में डूबे रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment