सिंगरौली निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के नदी-नालों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जोर पकड़ लिया है। आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण में रेत दिनमान भी उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरदी गांव के नदियों से दिनदहाड़े रेत का अवैध खनन व परिवहन का कारोबार तीव्र गति से हो रहा है। अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की संख्या भी बढ़ गई है। अब इन दिनों हालत यह हो गई है कि दिनदहाड़े क्षेत्र की सड़कों पर चलना काफी जोखिम भरा कार्य रहता है। क्योंकि इन सड़कों पर रेत लोड ट्रैक्टर दिनदहाड़े फर्राटे मारते हैं। हरदी गांव के साथ-साथ महुआ गांव, निवास, पापल में अवैध रेत का कारोबार तीव्र गति से चल रहा है। आसपास के गांव की हर छोटी बड़ी नदीयों से जैसे हर्दी एवं कटई तथा निगरी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। वही चर्चाओं के मुताबिक निवास क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह अवैध कारोबार अब धीरे-धीरे निवास पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। आरोप है कि रेत माफियाओं का एक गिरोह है जो खुलेआम इस कारोबार को अंजाम दे रहा है। जिस पर निवास चौकी प्रभारी मेहरबान है। वहीं कुछ पुलिस आरक्षक के इशारों पर दिन और रात अवैध बालू परिवहन हो रहा है।
निवास क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार पकड़ जोर पुलिस चौकी का अमला बना अंजान, एक रात का रेट फिक्स


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com