---Advertisement---

आईजी ने विंध्यनगर थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

आईजी ने विंध्यनगर थाना का किया वार्षिक निरीक्षण
रिकॉर्ड का किया अवलोकन, लंबित प्रकरणों की निकासी के दिये आवश्यक निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन रीवा ने आज दिन शुक्रवार 20 दिसम्बर को सिंगरौली पहुंचे। जहां विंध्यनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करते हुये रिकॉर्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा ने थाना विंध्यनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, निगरानी फाईल एवं थाना की साफ-सफाई का अवलोकन व निरीक्षण किया। साथ ही कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक का निरीक्षण किया एवं थाना आने वाले फरियादियों की सुविधा सहजता के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा नें निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर लंबित अपराधिक, मर्ग, चालान प्रकरणों की समीक्षा की एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। थाना में साफ.-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए हिदायत देकर संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचना व शिकायतों के समयबद्ध के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए आश्यवक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान थाने में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी की समस्या सुनकर निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया एवं वर्ष भर में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिये गये । थाना निरीक्षण के दौरान एसपी, एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी अर्चना दिवेदी एवं थाना का स्टाफ मौजूद रहा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment