सुविधा शुल्क नही दिया तो गर्भवती महिला को आधे रास्ते में उतारा
मामला सरई क्षेत्र के पोखरी टोला साजापानी का है, एम्बुलेंस 108 वाहन चालक के कारनामा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई क्षेत्र के पोखरी टोला साजापानी की एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस 108 वाहन चालक ने रास्ते में ही उतार दिया। इस तरह का आरोप बृजेश कुमार यादव ने लगाया है।
दरअसल बृजेश कुमार यादव निवासी पोखरी टोला साजापानी का अरोप है कि बीती रात उसकी पत्नी के पेट में प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। जहां रात में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती कराया। किन्तु महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉ. सुषमा साहू ने जिला चिकित्सालय बैढ़न के लिए रिफर कर दिया। इसी बीच 108 नि:शुल्क एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से महिला एवं उसके परिजनों को उपचार के लिए बैढ़न लाया जा रहा था कि रास्ते में ही महिला के परिजनों से 1500 रूपये चालक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा मांग की जाने लगी। जिसको लेकर काफी कहासुनी भी हुई। बृजेश का आरोप है कि 108 वाहन के चालक ने महिला एवं उसके परिजनों को रास्ते में ही उतार दिया और महिला को भाड़े के निजी वाहन से जिला चिकित्सालय बैढ़न में लाया गया।
सुविधा शुल्क नही दिया तो गर्भवती महिला को आधे रास्ते में उतारा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com