दाल न मिलने से पति ने पत्नी को लाठियों से पीट-पीटकर किया हत्या
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बाघाडीह की घटना, घटनास्थल पर पहुंचे टीआई, आरोपी पुलिस के हिरासत में
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बाघाडीह में आज शाम के वक्त एक गुस्सेल पति ने अपनी पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या किये जाने का सनसनी खेज का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही बरगवां टीआई शिवपूजन मिश्रा हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये आरोपी संदेही को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।
बरगवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघाडीह निवासी आरोपी पति शिव शंकर बियार पिता शिवधारी बियार उम्र 32 वर्ष ने अपनी पत्नी मंजरिया बियार से चावल के साथ दाल बनाने को कहा था। दाल नहीं मिलने पर पति इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पत्नी की चीख पर सुन उसकी भाभी भी वहां पहुंच गई और बीचबचाव क र शोरशराबा करने लगी। फिर भी आरोपी शंकर बियार ने उसे घसीटकर आंगन तक पहुंचा दिया। इस बीच उसकी भाभी उसे छुड़ाने में जुटी रही। इस दौरान आरोपी ने एक मोटे डंडे से अपनी पत्नी मंजरिया बियार के सर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति वहाँ से भाग खड़ा हुआ। इधर सूचना मिलते ही निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य इक_ा किए। साथ ही आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी। आरोपी को देर शाम हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। वही आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दाल न मिलने से पति ने पत्नी को लाठियों से पीट-पीटकर किया हत्या
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Apakaa chainal achha h
धन्यवाद