आकाशीय बज्रपात से पति-पत्नी की मौत
सरई थाना क्षेत्र के कटरा जंगल में हुआ हादसा
सरई थाना क्षेत्र के ग्राम लोहराडोल निवासी के एक दम्पत्ति के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस घर आ रहा था कि कटरा के जंगल में यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहराडोल निवासी बहादुर सिंह पिता देवलाल सिंह उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी सुकवरिया उम्र 28 वर्ष के साथ अपनी ससुराल बरका पुलिस चौकी के बरवतपुर से वापस घर आ रहा था कि आज बुधवार की दोपहर 2:30 बजे बारिश होने लगी। दम्पत्ति पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए की इसी दौरान तेज चमक गरज भी शुरू हुआ। अचानक आकाशीय बिजली उक्त कटरा जंगल के उस पेड़ पर गिरी जहां दम्पत्ति पानी से बचने के लिए खड़े थे। इस घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बरका चौकी प्रभारी घटनास्थल हमराह के साथ पहुंच शव को अपने में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही उक्त घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
आकाशीय बज्रपात से पति-पत्नी की मौत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com