बारिश से घर धराशाई, दो मवेशियों की मौत
बरका चौकी क्षेत्र के पिपरी गांव में बीती रात करीब 5 घण्टे से ज्यादा समय तक बारिश के चलते एक आदिवासी का मकान भरभराकर गिर पड़ा। जहां मलवे के नीचे दबने से दो पालतू मवेशियों की मौत हो गई। वही घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जिले भर में करीब 6 घण्टे से ऊपर बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए। वही तेज चमक गरज से लोग काफी भयभीत रहे। इधर पुलिस चौकी बरका क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुबरन सिंह पिता रघुवीर सिंह पिपरी तेज बारिश के चलते घर गिर गया एवं दो पालतू जानवर मारे गए चार जानवर घायल हो गए। हालांकि घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।
बारिश से घर धराशाई, दो मवेशियों की मौत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com