सिंगरौली 4 जनवरी। जिले में पिछले 1 सप्ताह से कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज दिन शनिवार को कोहरे के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है। वही वाहनों के रफ्तार में ब्रेक लग गया है और सूर्य देवता के दर्शन 11 बजे के बाद हुआ।
यहां बताते चले कि पिछले पॉच दिन पूर्व जिले में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद कड़ाके की ठंड ने जोर पकड़ लिया है। आलम यह है कि पिछले 5 दिनों से सूर्य देवता के तेवर भी ठण्ड पड़ गए हैं और कोहरे के चपेट में आने से सूर्य देवता के दर्शन भी सुबह नही हो पा रहा है। इधर कोहरे के चलते जहां ठण्ड बढ़ी है। वही शीतलहर का भी व्यापक प्रकोप है। शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ग्रामीण अंचलो में लोगों का हाल बेहाल है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में अलाव ही एक सहारा बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी 15 जनवरी के इर्दगिर्द इसी तरह की कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी और पश्चिमी विक्षोभ हवाओं का असर भी रहेगा।
ऊर्जाधानी में कोहरे का धूंध शीत लहर से पारा लुढ़का ठण्ड से हाल बेहाल अलाव बना सहारा…


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com