बरगवां थाना क्षेत्र के चिनगी टोला में दो समुदाय के बीच जमकर हुई मारपीट आधा दर्जन लोग गिरफ्तार
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के चिनगी टोला में दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई।इस घटना में विष्णु पाण्डेय सहित उनके दो भाईयों को गंभीर चोटे आई हैं। वही घटना के रिपोर्ट पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुये आधा दर्जन आरोपियों को दबोचते हुये गिरफ्तार कर ली है। इधर घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता व अन्य हिन्दू संगठन के लोग पहुंच गये। भारी संख्या में पुलिस भी घटनास्थल पहुंच पहरा देते हुए स्थिति पूरी तरह से सामान्य कर लिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पाण्डेय पिता चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी चिनगी टोला ने रिपोर्ट किया कि भाई सोनू उर्फ विष्णु प्रसाद पाण्डेय फोन लगा कर बताया कि ग्राम तेलदह में अय्याज के घर के सामने चिनगी टोला में सरफराज, बबलू, झुरही, इकरार मोहम्मद, समीम, अनवर सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग गाली-गलौज देते हुये लाठी-डण्डे से मारपीट कर हमला कर रहे हैं। इस बात को सुन कर हम दोनों भाई बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तब तक वे लोग हम लोगों पर भी हमला बोल दिये। इस घटना में विष्णु को चोटे आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर करीब आधा दर्जन आरोपियो को मौके पर दबोच ली है।