यूपी के लखीमपुर में रील बनाने के शौक की वजह से पूरे परिवार में मातम पसर गया। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई।दरअसल सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले दंपति रील बना रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर पति-पत्नी रेलवे पुल के पास रील बना रहे थे। ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आकर मोहम्मद अहमद(30), पत्नी नाजमीन (24) और उनके 2 साल के बेटे आरकम की मौत हो गई। मामला खीरी थाना क्षेत्र के ओयल रेलवे स्टेशन के पास का है।
रील बनाना पड़ा भारी ट्रेन के चपेट में आने से पुरे परिवार की मौत देखे पूरी खबर
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com