शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत दादी नानी संवाद
सेफ्टी वॉक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(सिंगरौली)
मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार महिला एवं बालिकाओं के शक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता लाने हेतु दिनांक 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान जिले की तीनों विकासखण्डों मे जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन कराया जा रहा है। शासन से प्राप्त दिनांकवार केलेण्डर के अनुसार निर्धारित गतिविधियों मे से विकासखण्ड बैढन, देवसर एवं चितरंगी में कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सिंगरौली के मार्गदर्शन मे शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत जागरूकता दादी नानी संवाद एवं महिला बालिकाओ के संबंध में सेफ्टी वॉक, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना सिंगरौली ग्रामीण, देवसर, सरई की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, किशोरी बालिका सम्मलित रही। कार्यक्रम जिले की प्रभारी जिला समन्यवक श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामवती सिंह, संध्या साकेत, कलावती साकेत सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं महिलाएं किशोरी बालिकाएं सम्मलित रही।