Xiaomi 15 Ultra के 26 फरवरी को चीन में लॉन्च होने की संभावना है, जिसका संकेत इंटरनेट पर वायरल हो रहे फोन के अनऑफिशियल पोस्टर से मिलता है। यह डिवाइस पहले ही कई भारतीय, चीनी और ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा जा चुका है। वहीं, अब ग्लोबल वैरियंट को गीकबेंच एआई बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे इसके बारे में अब तक की सारी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 Ultra गीकबेंच एआई
- एक्सपर्टपिक ने गीकबेंच एआई प्लेटफार्म पर Xiaomi 15 Ultra के ग्लोबल वर्जन को स्पॉट किया है।
- लिस्टिंग में डिवाइस का नाम नहीं बताया गया है। हालांकि मॉडल नंबर 25010PN30G से पता चलता है कि यह Xiaomi 15 Ultra का ग्लोबल वैरियंट है क्योंकि हमने सितंबर 2024 से कई प्लेटफार्म पर इसी मॉडल नंबर को देखा है।
- लिस्टिंग से डिवाइस के प्रोसेसर के बारे में भी पता चलता है कि यह Snapdragon 8 Elite SoC है क्योंकि यह नाम के साथ-साथ CPU जानकारी के तहत दो प्राइम कोर और छह परफॉरमेंस कोर की फ्रीक्वेंसी डिटेल भी प्रदर्शित करता है।
- यह मेमोरी साइज को 14.74 GB भी दिखाता है जो हमारे पिछले दावे के अनुसार डिवाइस में 16GB RAM और संभवतः 512 GB स्टोरेज की तरफ इशारा करता है।
- अंत में लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस Android 15 के साथ बूट होगा। साथ ही डिवाइस बॉक्स से बाहर HyperOS 2.0 पर चलेगा।
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- प्रोसेसर और स्टोरेज: जैसा कि पहले चर्चा की गई है Xiaomi 15 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है।
- कैमरा: कथित तौर पर Xiaomi 15 Ultra एकमात्र इमेजिंग फ्लैगशिप होगा जिसमें 200MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ 1-इंच सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
- चार्जिंग: Xiaomi 15 Ultra 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के आधार पर 90W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा और इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी।
डिवाइस के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कीमत की बात करें तो हमें उम्मीद है कि Xiaomi 15 Ultra अपने पिछले मॉडल Xiaomi 14 Ultra के समान कीमत रेंज में लॉन्च होगा। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि Xiaomi 14 Ultra को भारत में मार्च 2024 में ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।