---Advertisement---

दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

दो शातिर महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
सरई पुलिस ने की कार्रवाई, सरपंच मझौली पाठ से महिला मांग रही थी 10 लाख कैश

सरई जिले में हनी टे्रप से जुडे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। हनी टे्रप से जुडे दो शातिर महिलायें दो पुरूष के सहारे मझौली पाठ के सरपंच को फसाने और 10 लाख रूपये ऐठने का षड़यंत्र रच रही थी। जहां सरपंच की रिर्पाट पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दो महिलायें समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सरई पुलिस को सफलता मिली है। सरपंच से 10 लाख रूपये की डिमांड की जा रही थी।
सरई थाना टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को ग्राम सरपंच मझौली पाठ देवी सिंह ने सरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक रंजना सिंह नाम की महिला फोन से बातचीत कर संबध बनाने को दबाव डालने पर सहमति से संबध बनाने पर अगले ही दिन उक्त महिला एवं उसकी एक भाभी द्वारा मोबाइल पर 10 लाख रुपये मांगने और नही देने पर बलात्कार एवं अपहरण के मामले में फसाने के लिये धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 308(7) 3(5), बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान सरई पुलिस ने विवेचना पीड़ित को फोन कर फसाने वाली लड़की अभिरक्षा में ली गई। पकड़ी गई विमला साकेत निवासी कुर्सा थाना जियावन ने बताया की इसके द्वारा सरई में रहने वाले इम्तियाज अली नाम के व्यक्ति से मिलकर पूरा षड़यंत्र पूर्वक सरपंच मझौली पाठ का मोबाइल नम्बर देकर बात कर अपना असली नाम छिपाकर फसाने एवं इस कार्य में अपनी रिस्ते की बुआ ममता साकेत , फूफा राजकुमार साकेत का भी शामिल होना स्वीकार की। जहां उक्त आरोपियों को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। टीआई ने आगे बताया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में धनवान व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें इस प्रकार के प्रकरणों में फसाने की बात स्वीकार की। चारों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि सूरज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि पुष्पा गिरी, प्रआर आशीष त्रिपाठी, हरिभजन सिंह, विजय तिवारी, तेजभान सिंह, धन सिंह, तेजप्रताप उईके सहित अन्य का योगदान रहा।
हनी टे्रप में युवती की बुआ-फुफा शामिल
पुलिस ने जब आरोपी युवती को पुलिस ने दबोचकर पूछताछ करने लगी तो उस दौरान युवती ने अपना असली नाम उजागर की । पहले वह रंजना बन कर उगाही-बगाही ब्लैकमेलिंग कर रही थी और इस ब्लैकमेलिंग में इसकी बुआ व फुफा शामिल थे और पुलिस के कड़ी पूछताछ के बाद युवती ने अपना असली नाम ममता बताई है। सरई पुलिस ने इसी कड़ी से आगे बढ़ते हुए शातिर कथन के अनुसार तीन अन्य आरोपियों को दबोचते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिले में इस तरह का सनसनी खेज मामला पहली बार सामने आने पर लोगबाग जहां तरह-तरह की चर्चाए कर रहे है। वही सरई पुलिस के इस कार्रवाई से लोग जहां खुश है। वही लोगबाग ऐसे फ्र ाड लोगों से बचने के लिए लोग सलाह दे रहे हैं।
इम्तियाज अली कई लोगों को ले चुका है लपेटे में
सरई टीआई के अनुसार प्रकरण की विवेचना के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि गिरफ्तार सुदा आरोपी इम्तियाज अली व्दारा पूर्व में भी इस प्रकार की अनेक घटनाओ को अंजाम दिया है। परन्तु शातिर किस्म का होने से एवं पीड़ितो ने लोक लज्जा के भय से थाना मे रिपोर्ट नहीं की जिस सबंध में भी पृथक से जांच की जा रही है। इस गिरफ्त में आये कई लोगों ने अपनी लोक लज्जा के चलते किसी से बता भी नही पा रहे थे। आज जब चार शातिर आरोपियों की धड़पकड़ कर गिरफ्तारी की गई। तब दबी जुबान में लोग चर्चाए भी करने लगे। सूत्र बताते है कि कई लोग आर्थिक तौर पर आरोपियों को लाभ पहुंचाया गया है। हालांकि मामला उजागर न हो इस लिए लोग कुछ भी बताने से कतरा रहे है। फिलहाल सरई क्षेत्र में इम्तियाज अली को भी रैकेट का सरगना बता रहे है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment