एमपीईबी चौराहा के गोमती से पॉच कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त
आबकारी विभाग के टीम ने की कार्रवाई, मुख्य सप्लायर पर कार्रवाई करने से परहेज
आबकारी की टीम ने एमपीईबी चौराहा बिलौंजी के एक गोमती में दबिश देते हुये पॉच कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वही चर्चा है कि आरोपी कई महीनों से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। जहां कोतवाली पुलिस को सबकुछ पता था। उधर शराब के मुख्य सप्लायर को डोरा डालने से आबकारी पुलिस परहेज करते नजर आ रही है। आबकारी अमला भी शराब सप्लायर पर मेहरवान है।
बैढ़न के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर आबकारी की टीम ने दबिश देते हुये तलाशी कार्यवाही दौरान रामनरेश शाह पिता प्रेमलाल शाह उम्र 32 वर्ष निवासी बिलौंजी थाना बैढ़न को एमपीईबी चौराहा बिलौंजी आरोपी के गोमती से 5 कार्टून में देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला के 179 पाव बरामद की गई। जहां म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। वही कुल जब्ती 32.22 बीएल जिसकी अनुमानित कीमत रूपयें 14450 है। उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एसके यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक शिवेंद्र सिंह एवं आर बहादुर सिंह, अंकिता त्रिपाठी, अमरपाल सिंह व नायक प्रकाश कुमार मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
एमपीईबी चौराहा के गोमती से पॉच कार्टून देशी-विदेशी शराब जप्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com