हालत पस्त क र दे रही बुखार, मरीजों की संख्या में वृद्धि
जिले में बुखार एवं पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या, जिला चिकित्सालय के वार्ड मरीजों से खचाखच भरा
मौसमी बीमारी बुखार बच्चों, बुजुर्गो एवं नौजवानों को पस्त कर रख दी है। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों केे वार्ड मरीजों से खचाखचा भरा हुआ है। यहां तक कि निर्धारित क्षमता से अधिक मरीज भर्ती किये जा रहे हैं। वही बुखार के अलावा पेट दर्द एवं उल्टीदस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
गौरतलब है कि जिले में मौसमी बीमारी बुखार, उल्टीदस्त , पेट दर्द जैसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बुखार से पीड़ित मरीज सरकारी से अस्पताल से लेकर निजी नर्सिंग होम एवं क्लीनिक में पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न का ओपीडी में रोजाना 4 सौ से लेकर 5 सौ से अधिक मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें से करीब 40 प्रतिशत मरीज बुखार एवं बुखार, उल्टीदस्त, पेट दर्द से पीड़ित मरीज चिकित्सकों को दिखाने कतारों में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते रहते हैं। यही हाल निजी नर्सिंग होम एवं क्लीनिको का है। यहां भी उक्त बीमारी से पीड़ित ही ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि मौसमी बीमारी बुखार एवं पेट दर्द के सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं।
मरीजों फर्स पर कराना पड़ रहा है इलाज
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में बुखार एवं डायरिया से पीड़ित मरीज इतने भती्र्र हो गए हैं कि दर्जन भर मरीजों को बेड तक भी नसीब नही हो रहा है। कई मरीजों को फर्स पर ही इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आलम यह है कि जिला चिकित्सालय के फीमेल वार्ड के कई मरीजों का फर्स पर इलाज हो रहा था। यहां के चिकित्सक बतातें हैं कि निर्धारित क्षमता से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। जिसके चलते बेड का टोटा है। किसी मरीज को लौटाया नही जा रहा है। इसीलिए बेड एवं स्थान के अभाव में फर्स पर इलाज चल रहा है। मरीजों को अस्पताल से गद्दा एवं चद्दर दिया जा रहा है।
किडनी एवं हार्ट पीड़ित मरीजों की बढ़ रही संख्या
आलम यह है कि मौसमी बीमारी बुखार इन दिनों जानलेवा साबित हो रही है। यदि दो-तीन दिन बुखार आई और डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज कराने में लापरवाही बरत दिया तो इसका प्रभाव मरीजों को किडनी एवं हार्ट पर असर पड़ रहा है। मिश्रा पॉली क्लीनिक और नर्सिंग होम बलियरी रोड बैढ़न के चिकित्सक डॉ डीके मिश्रा बतातें हैं कि डायरिया से पीड़ित मरीज यदि उल्टी सीधी दवाइयां खा ले रहे हैं तो इसका सीधा असर मरीजों के किडनी एवं हार्ट पर पड़ रहा है। इसलिए डायरिया एवं बुखार को हल्के से न ले। स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल चिकित्सकों से देखभाल जरूर कराएं।
हालत पस्त क र दे रही बुखार, मरीजों की संख्या में वृद्धि
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com