पैसों के लेनदेन में प्रताड़ना से तंग आकर विजय ने की थी आत्महत्या
रामपुर बाघेलान पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी संजय गिरफ्तार बीते 13 जुलाई को विजय विश्वकर्मा निवासी बढौरा द्वारा आत्महत्या के मामले में रामपुर बघेलान पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले आरोपी से संजय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादिया सुशीला विश्वकर्मा पति स्व. विजय विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी बढौरा थाना रामपुर बाघेलान हाल निवासी बस स्टैन्ड रामपुर बाघेलान के शिकायत पर कि उसके पति विजय विश्वकर्मा निवासी बढौरा को संजय सिंह उर्फ भोले निवासी इटमा द्वारा पैसे के लेन देन को लेकर प्रताड़ित करने पर फरियादिया के पति विजय विश्वकर्मा व्दारा दिनांक 13/07/23 को जहर खाकर आंत्म हत्या कर लेने की बात बताये प्रकरण में मर्ग क्र. 115/23 धारा 174 जा.फो का मर्ग डायरी संजय गाँधी जिला चिकित्सालय रीवा से प्राप्त होने पर मर्ग सदर कायम कर जाँच कार्यवाही में पूर्व से लिया गया है मर्ग डायरी अवलोकन एव कथन मृतक की पत्नी एव लडके एवं प्राप्त शिकायत पत्र से आरोपी संजय सिंह उर्फ भोले निवासी इटमा हाल निवासी कस्बा रामपुर बाघेलान थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के विरुध्द अपराध धारा 306 ता. हि का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने से थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्र. 664/24 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, सउनि नरेन्द्र सिंह गहरवार, सउनि केशव पाण्डेय, सउनि कुंजमणि मिश्रा, प्र. आर. संजय त्रिपाठी, आर. अनूप मिश्रा, आर अमित दुबे, आर विक्रम दीक्षित, आर प्रवीण तिवारी , आर. गिरजानंदन तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।