रोजगार सहायक पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप
उज्जैनी ग्राम पंचायत का मामला, बुजुर्ग दम्पत्ति ने एसपी के यहां की शिकायत
देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी के बुजुर्ग दम्पत्ति ने एसपी के यहां आवेदन देकर रोजगार सहायक अभिमन्यु जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
ग्राम उज्जैनी निवासी रूकमुन जायसवाल ने एसपी के यहां शिकायत किया है कि म.प्र. शासन द्वारा ई-केवाईसी का अभियान चलाया है। जहां रोजगार सहायक ने 13 अगस्त को ई-केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड मांगा। रोजगार सहायक की बातों पर भरोसा कर भूमि की ई-केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड दे दिया। जहां उसने मेरे यूनियन बैंक शाखा बरगवां के खाते से लाडली बहना योजना एवं ग्राम पंचायत मजदूरी का भुगतान आहरित कर लिया। पता तब चला 23 अगस्त को पासबुक का प्रिंट कराने गया था। तब 3 हजार रूपये खाते से आहरित थी। उसकी शिकायत बैंक के साथ-साथ थाना बरगवां में भी की गई है। पीड़ित ने उक्त मामले की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
रोजगार सहायक पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com