---Advertisement---

अरब सागर में जल रहे जहाज में आग बुझाने के प्रयास जारी,

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अरब सागर में जल रहे जहाज में आग बुझाने के प्रयास जारी, केरल तट से दूर ले जाने में मिली सफलता

जहाज पर लगे कंटेनर्स में क्या ज्वलनशील पदार्थ है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं आग जहाज के इंधन टैंक तक पहुंच गई है और आशंका है कि फ्यूल टैंक में धमाका हो सकता है। 

बीते दिनों केरल के तट पर अरब सागर में एक जहाज पर आग लग गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियां सिंगापुर का झंडा लगे जहाज एमवी वान हाइ 503 की आग बुझाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि अभी भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यह जहाज श्रीलंका के कोलंबो से मुंबई जा रहा था, लेकिन रास्ते में एक कंटेनर में विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई।

केरल तट से दूर ले जाया गया जहाज
शिपिंग के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि अभी भी 40 फीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका है। जहाज पानी पर तैर रहा है और धीरे-धीरे इसे केरल तट से दूर ले जाया जा रहा है। फिलहाल यह जहाज अरब सागर में दक्षिणपूर्व की तरफ बढ़ रहा है। आग बुझाने के प्रयासों के बीच एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल भारतीय तटरक्षक बल के डाइवर्स और बचाव विशेषज्ञों की एक टीम जहाज पर चढ़ने में सफल हुई है। बचाव विशेषज्ञ टीम के प्रमुख जहाज से हालात पर नजर रखे हुए हैं। तटरक्षक बल के जहाज समुद्र प्रहरी और समर्थ आग बुझाने के काम में जुटे हैं। साथ ही नौसेना द्वारा एयरक्राफ्ट से जहाज के ऊपर सूखा केमिकल गिराया जा रहा है, ताकि आग को बुझाया जा सके और उसे फैलने से भी रोका जाए।  

क्रू के 18 सदस्य बचाए गए
बचाव दल में शामिल विशेषज्ञों को आशंका है कि आग जहाज के ईंधन टैंक तक पहुंच गई है। ऐसे में आपात स्थिति से निपटने के लिए हालात की समीक्षा की जा रही है। जहाज पर करीब 650 कंटेनर लदे थे, जिनमें से कई कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं। माना जा रहा है कि जिस तेजी से आग धधक रही है, उसकी वजह जहाज के कंटेनर्स में कोई खतरनाक ज्वलनशील रसायन हो सकता है। जहाज के क्रू में 22 लोग थे, जिनमें से 14 चीनी नागरिक हैं। छह लोग ताइवान के हैं। क्रू के 18 सदस्यों को बचा लिया गया है और चार लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment