ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चालक गंभीर
गढ़वा थाना के मिसिरगवां गांव के पास आमने-सामने से हुआ सड़क हादसा
सिंगरौली गढ़वा थाना क्षेत्र के मिसिरगवां गांव के पास ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जहां बाइक पर सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका प्राथमिक उपचार चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद बैढ़न जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे मिसिरगवा तरफ से घायल सिपाही लाल बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी बगडेवा अपनी सास फूलकली बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी दुअरा को अपने गांव बगडेवा ले जा रहा था। जहां सामने से चितरंगी जा रहा एक खाली ट्रक ने मिसिरगवां गांव में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर 100 डायल से मृतक व घायल को चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। युवक को चोट ज्यादा लगने के चलते उसे जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर गढ़वा पुलिस ने ट्रक को जप्त कर विवेचना शुरू कर दी है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से जा रहा था। जिससे क्रासिंग के दौरान ट्रक के चपेट में बाईकसवार आ गया। टक्कर इतनी जोर थी कि करीब 5 मीटर दूर तक गाड़ी खिसकती दूर सड़क पर जा गिरी।
खून से लथपथ हो गया युवक
परिजनों ने बताया कि महिला अपने गांव से दामाद के घर जा रही थी। तभी रास्ते में सामने से आ रहे खाली ट्रक की चपेट में बाइक आ गई। ठोकर इतनी तेज थी कि चालक खून से लथपथ हो गया। जहां मौके पर पहुंचे लोगों ने उठाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।