---Advertisement---

कूड़े-कचरे से पटी नाली, जिम्मेदारों का नहीं इस ओर ध्यान पचखोरा वार्ड क्रमांक 30 की बोलती तस्वीर का हाले बयां, एमओएचयूए ऐप में फोटो नही होती अपलोड

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली 18 नवम्बर। नपानि क्षेत्रान्तर्गत पचखोरा में नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं। इनकी हालत इतनी खस्ता है कि गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। महीनों से चोक नालियों से अब बदबू आने लगी है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं जिम्मेदारों का नहीं इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
गौरतलब हैं कि एक तरफ जहां सरकार सफाई अभियान को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। कुछ ऐसा ही हाल नपानि के वार्ड क्रमांक 30 पंचखोरा का है। सफाई के अभाव में बनी नालियों में कूड़ा कचरा पटा हुआ है। वार्ड की मुख्य सड़कों की जाम नालियों में कीड़ों को देख ऐसा प्रतीत होता है कि इस नपानि के जिम्मेदारों पर सरकार के आदेश का भी कोई खास असर नहीं पड़ा है। जिम्मेदार नगर की साफ-सफाई पर ध्यान न देकर सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन जाम पड़ी नालियों पर विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं ने अपना बसेरा बना लिया है। नालियों से उठ रही दुर्गंध से राहगीरों का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है। रहवासियों का कहना है कि स्वच्छता हेल्पलाइन और स्वच्छता-एमओएचयूए ऐप में न तो फोटो अपलोड हो पा रही है और नही शिकायत दर्ज हो पाती है। वही ननि के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद निगम के द्वारा साफ-सफाई नहीं की जाती है। वही आमजन बताते है कि स्वच्छता के नाम पर प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ कोरमपर्ति कर रहे हैं। वही आम जनता के टैक्स के पैसे की केवल बर्बादी दिख रहा है और ऐसे में ननि सिंगरौली के संबंधित अधिकारी मात्र प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment