---Advertisement---

जिला स्तरीय शिगो शोवा काई कराते प्रतियोगिता एनटीपीसी में सम्पन्न

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

(सिंगरौली)
शिगो शोवा काई कराते डो आर्गेनाइजेशन इंडिया से संबंध जिला स्तरीय शिगो शोवा काई कराते प्रतियोगिता का आयोजन एनटीपीसी वीवा क्लब में किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी ने बड़ा उत्साह से भाग लेकर अपने प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के एजीएम (सेफ्टी) आशीष अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी अग्रवाल उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के एजीएम(ईएमडी)
जयदीप भौमिक वही कार्यक्रम का अध्यक्षता एनटीपीसी वीवा क्लब के कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के कर कमरों द्वारा विजेता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्सवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि द्वय ने कहा कि कराते एक बेहतर खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का उत्कृष्ट विधा है। इसे हर बच्चों को सीख कर अपने दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया। कराते खेल से जहां शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीने की राह दिखाता है। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का प्रदर्शन का जमकर सराहना की। संघर्ष पूर्ण स्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर एनटीपीसी वीवा क्लब का कब्जा जा रहा। उपरोक्त प्रतियोगिता गणेश सिंह विशाल के तकनीकी देखरेख संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में सुश्री खुशबू साकेत, वंदना प्रजापति, सुश्री अर्पिता विश्वास, मुकेश कुमार साकेत, सुश्री रूपा साकेत, श्रीमती रश्मि भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment