---Advertisement---

जिला स्तरीय जांच टीम ने राईस मिलों का किया औचक निरीक्षण

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जिला स्तरीय जांच टीम ने राईस मिलों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देश पर मिलों की जांच करने पहुंची टीम
कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच समिति के दल ने आज राईस मिलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने धान के परिवहन, जमा एवं धान की कमी की मात्रा सहित अन्य बिन्दुओं को जांच परख किया है।
गौरतलब हो कि धान उपार्जन एवं परिवहन में जिले में भी अनियमितता की गई थी। जहां आधा दर्जन से अधिक खरीदी केन्द्रों के द्वारा गोलमाल किया गया था। जिनपर लाखों रूपये की रिकवरी थोपी गई। हालांकि आरोप है कि धान परिवहन में लापरवाही ट्रांसपोर्टर की तरफ से की गई थी। खरीदी शुरू होने के करीब 25 दिन बाद धान का परिवहन शुरू हुआ था। वही उक्त मामला ईओडब्ल्यू तक पहुंच गया। जहां इन दिनों सेवा सहकारी समितियों ने चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला स्तरीय जांच टीम नव दुर्गा राईस मिल चौरा, किसान राईस मिल छतौली, देवांश पाठक कॉन्ट्रक्शन राईस मिल पहुंच निर्धारित तय किये गये बिन्दुओं के आधार पर जांच परख किया गया। जांच टीम में प्रभारी उपायुक्त पीके मिश्रा, सीसीबी शाखा बैढ़न ब्रांच मैनेजर एवं गुंजारीलाल तिवारी समेत नॉन एवं अन्य अधिकारी साथ में थे। इस दौरान बताया गया कि मौके पर कोई गड़बड़ी नही मिली है। चूॅकि धान का समितियों से उठाव शुरू हो गया था। राईस मिलर के संचालकों से दस्तावेज की जांच परख की गई और यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment