जिला सहकारी बैंक बैढ़न ने डिफाल्टरों की जारी की सूची 15 सदस्यों ने 4 करोड़ 18 लाख का बैंक ऋण है बकाया
सिंगरौली जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक की शाखा बैढ़न ने15 लोन सदस्यों के डिफाल्टर सूची को सार्वजनिक किया है। जिसमें 4 करोड़ 18 लाख 83 हजार 589 रूपये का ऋण बकाया है। जिन्हें 31 जुलाई तक ऋण जमा करने की नोटिस जारी की गई है। अगर समय पर ऋण जमा नही हुई तो न्यायालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सिंगरौली द्वारा मकान एवं भूमि की नीलामी की कार्रवाई की जावेगी।
सरकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बैढ़न ने बैंक से डिफाल्टर हुये 15 करदाताओं की सूची को सार्वजनिक करते हुये नोटिस जारी किया है। जिसमें भालेन्द्र कुमार गर्ग बैढ़न 15 लाख 32 हजार 971, संतोष कुमार सिंह इटवा 46 लाख 85 हजार 854, चेतनावती वर्मा खटखरी 24 लाख 15 हजार 474, सावित्री देवी बैस सिंगरौलिया 25 लाख 90 हजार, गजरूप भुंजवा बैढ़न 26 लाख 21 हजार 41 रूपये, रमाकांत शुक्ला पचौर 22 लाख 58 हजार 997, मान सिंह मि_ुल 23 लाख 93 हजार 610, धर्मजीत सिंह ढोटी 23 लाख 94 हजार 505, सत्तार खान बैढ़न 50 लाख 6 हजार 153, अंजुलतह सिंह पचखोरा 6 लाख 23 हजार 376, श्याम बिहारी सिंगौलियां 24 लाख 49 हजार 521, हरि सिंह ढोटी 29 लाख 19 हजार 735, शिवराज गिरी सिंगरौलियां 38 लाख 65 हजार 388, राजकुमार दुबे अमिलवान 28 लाख 92 हजार 164, कृष्ण कुमार द्विवेदी बैढ़न 32 लाख 34 हजार 800 रूपये ऋण बकाया है। जहां बैंक ने करदाताओं को लिये गये लोन को नही जमा करने पर अब उनके संपत्तियों को कुर्क कर लोन की राशि वसूलने की नोटिस जारी किया है।