दोनों वाहन के पॉच मुसाफिर घायल, तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन
सिंगरौली पुलिस चौकी खुटार क्षेत्र के बैढ़न-बरगवां मार्ग स्थिति हरैया गांव के मुख्य मार्ग में आज दिन सोमवार की दोपहर कार एवं बोलेरो वाहन आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के पॉच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। घायलों में एसडीएम कार्यालय के कुछ स्टाफ भी शामिल हैं।
इस संबंध में खुटार चौकी प्रभारी साहेब लाल सिंह ने बताया की दोपहर तकरीबन 2 बजे इस बात की सूचना मिली कि बरगवां-परसौना मार्ग के हरैया गांव के सड़क मार्ग में दो वाहनों की भिड़ंत हो गई है और घायल वहीं सड़क पर पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही तुरन्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर रवाना किया गया। घटना में स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 64 एएच 9336 और बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 64 एजेड 1591 के बीच सीधी टक्कर हुई है। इस टक्कर की वजह से डिजायर कार सवार प्रमोद कुमार, संदीप सिंह, उमेश पटेल और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा बोलेरो चालक आनंद राम वर्मा को भी चोट आई है। घटना तेज रफ्तार की वजह से हुई है। वही पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। वही स्वीफ्ट डिजायर सवार लोगों के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि वह सरकारी कर्मचारी हैं और एसडीएम दफ्तर में पदस्थ हैं और किसी काम की सिलसिले में बाहर जा रहे थे।