---Advertisement---

एनटीपीसी सिंगरौली में धम्म प्रकाश पर्व का आयोजन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली में धम्म प्रकाश पर्व का आयोजन
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में धम्म प्रकाश पर्व एवं डॉ अंबेडकर विद्यालय का स्थापना दिवस दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को स्थानीय अंबेडकर भवन में मनाया गया। एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत डॉ अंबेडकर विद्यालय अनुसूचित जाति/अनु०जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति एनटीपीसी शक्तिनगर द्वारा संचालित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुई। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनों को डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरित हो कर समाज कल्याण हेतु समर्पित होने का आग्रह किया गया एवं सभी को धम्म पर्व की बधाई दी गयी। उन्होंने सीएसआर के तहत संचालित डॉ अंबेडकर विद्यालय को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम हेतु भी बधाई दी। इस अवसर पर डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, श्री जोसेफ़ बास्टीयन, महाप्रबंधक, मैंटेनेंस एवं ऐश डाइक मैनेजमेंट, श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, डॉ राजपाल सिंह, एससी/एसटी ईडब्ल्यूए के सदस्य, डॉ अंबेडकर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment