---Advertisement---

देवसर एवं चितरंगी 108 एंबुलेंस खुद वेंटिलेटर पर

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

देवसर एवं चितरंगी 108 एंबुलेंस खुद वेंटिलेटर पर
चितरंगी के बाद अब देवसर में भी एमुलेंस सेवा ठप
जिले में इन दिनों 108 एंबुलेंस की सेवा बेपटरी हो चुकी है। चितरंगी में तो पिछले 13 दिनों से एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है। लेकिन अब देवसर में भी सेवा देने वाली सीजी 04 एनएस 2903 बीच रस्ते में ही मेंटिनेंस के अभाव में खड़ी हो गई। हालांकि मरीज और चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन ये बड़ा सवाल है कि आखिर निविदा कंपनी के द्वारा इनका रखरखाव क्यों नहीं कराया जा रहा है। हाल में ही एक मामला सामने आया है कि चितरंगी में एम्बुलेंस सेवा चालू करने के लिए ड्राइवर से ही पैसों की मांग मेंटिनेंस प्रभारीऔर ऑपरेशन मैनेजर के द्वारा जननी गाड़ी सीजी 04 एनजे 6066 मरम्मत कराने के लिए 1.5 लाख की मांग की जा रही थी।
जिले में जहां जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 एंबुलेंस की ऑक्सीजन सप्लाई जो सिलेंडर से मरीज तक जान बचाने का काम करती है। वह सप्लाई आज विगत 3 माह से खराब है निविदा कंपनी जयअम्बे आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के बारे में बताएं जाने पर भी आज दिनांक तक वह सप्लाई ठीक नहीं हो पाई है। जिसे सांस से संबंधित या फायर हार्ट से संबंधित अगर कोई मरीज हो तो उसका जान बचाना असम्भव होगा। अगर कोई कारणवश कोई मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रिफर किया जाता है तो अस्पताल से सिलेंडर लेकर मरीज को ऊपर के अस्पताल तक सिलेंडर पहुंचाया जाता है। फिलहाल जिले के देवसर एवं चितरंगी के 108 एम्बुलेंस वाहन खुद वेंटिलेटर पर आ जाने से संविदा कंपनी की जमकर किरकिरी हो रही है। साथ ही मंशा पर जयअम्बे कंपनी पानी फेरते नजर आ रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment