शिक्षा के बिना विकास संभव नही है: रामनिवास शाह
विधायक ने छात्राओं को वितरित किया नि:शुल्क साइकिलें
सिंगरौली 10 जुलाई। शिक्षा रीढ़ की हड्डी है। शिक्षा के बिना विकास संभव नही है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढाचों को मजबूत करने के लिए हर कदम उठा रही है।
उक्त बातें आज दिन गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथि आंसदी से सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरण करते समय कही। विधायक ने आगे कहा कि जब पढ़ेंगे, तभी बढ़ेंगे। आज की बेटिया पढ़ाई-लिखाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों से आगे निकल रही हैं। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। वही छात्रों ने साइकिल पाकर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उन्हें विद्यालय आने-जाने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी तथा समय की भी बचत होगी। साइकिल वितरण से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति और अधिक रुचि बढ़ेगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को गुरुजनों का सम्मान करने और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल, पार्षद संतोष शाह ददोली, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।