दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा नागेंद्र प्रताप को दी प्रदान की गई डिग्री
प्रदेश के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में 12वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल थे। राज्यपाल श्री पटेल ने रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचकर समारोह में विद्यार्थियों को स्वर्णपदक तथा उपाधियों का वितरण किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान पुलिस विभाग में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे उमरिया अनुविभागीय अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा अपराध नियंत्रण में पुलिस की भूमिका पर पीएचडी करने हेतु आज डिग्री प्रदान की गई।