परिजनों की डांट से छोड़ा था घर, शासन पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
बीते दिन शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम काम से परिजनों की डांस से नाराज होकर एक 15 वर्षीय नाबालिका ने अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने शक के आधार पर नाबालिका के अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। जिसे अब शासन पुलिस में मोरवा से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक / बालिका के दस्तयाबी अभियान के अन्तर्गत चौकी सासन पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर इस अपहृता को दस्तयाब किया है।
जानकारी अनुसार ग्राम काम निवासी एक फरियादी ने दिनांक 18 जनवरी को चौकी सासन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी घर से बिना बताये कही चली गई है। जिसकी पता तलास किया नही मिलने पर चौकी सासन मे अज्ञात आरोपी की विरुद्ध बहला फुसला कर लडकी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा ने अपराध 66/2024 धारा 137 (2) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के उपरान्त तत्काल टीम बनाकर अपहृता की पता तलास की गई और 24 घंटे में अपहृता को मोरवा (सिंगरौली ) से ढूंढकर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरी. प्रियंका मिश्रा, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्र. आर. मो. कौसर, आर. मुनेन्द्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।