सायबर ठगों ने डॉक्टर से 4 लाख रुपये ठग लिए लेकिन पुलिस की तत्परता से 4 लाख रुपये वापस लौट आए
सिंगरौली जिले में सायबर फ्राड से बचने के लिए लगातार मुहिम शुरू है लेकिन चंद रुपयों की लालच में पढ़े लिखे लोग भी सायबर ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला जिले के विन्ध्यनगर पुलिस थाना क्षेत्र के डॉक्टर दंपति से हुआ जहां सायबर ठगों ने डॉक्टर से 4 लाख रुपये ठग लिए लेकिन पुलिस की तत्परता से 4 लाख रुपये वापस लौट आए
विन्ध्यनगर थाना अंतर्गत रहने वाले डॉक्टर राजीव चौधरी (नाक, कान, गला, विशेषज्ञ) और उनकी पत्नी डॉक्टर हेमलता चौधरी के पास अनजान ब्यक्ति ने कॉल किया और सैनिक स्कूल का कैप्टन सतीश बनकर सैनिक स्कूल में प्रवेश पूर्व 40 छात्रों का मेडिकल परीक्षण करने के लिए बात की और डील तय हो गई, तब सायबर ठग ने डॉक्टर को पेमेंट करने के लिए ऑप्शन पूछा तो डॉक्टर ने I-MOBILE एप्प का उपयोग करना बताया,तब सायबर ठग ने कहा कि हम आपको पेमेंट डाल रहे हैं बस आप वीडियो कॉल में जैसे बताए वैसा करते जाएं और डॉक्टर ने फ्रॉड ब्यक्ति के बताए अनुसार कार्य किया तब उनके खाते से 2 बार मे 4 लाख रुपये कट गए तब डॉक्टर दंपति को पता चला कि उनके साथ फ्राड हो गया जिसकी सूचना पुलिस में दी और 1930 में शिकायत दर्ज कराकर डॉक्टर दंपति के 4 लाख रुपये वापस कराए
डॉक्टर दंपति ने सिंगरौली पुलिस की सराहना की और लोगों को सायबर फ्रॉड से बचने का अनुरोध