खटाई प्राचार्य के खिलाफ चितरंगी थाने में साइकिलो के धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
डीईओ ने कलेक्टर के माध्यम से संभागायुक्त के यहां भेजा निलंबन का प्रस्ताव
चितरंगी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य जयकांत कुमार चौधरी के विरूद्ध नि:शुल्क साइकिल के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिश्री लाल सिंह की सूचना पर चितरंगी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों चितरंगी पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम खैरा स्थित सीता देवी पति मुन्नालाल केवट के घर में दबिश देते हुये 23 साइकिले बरामद की गई थी। सभी साइकिल शासन की थी और खटाई उमा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जयकांत कुमार के द्वारा छुपाई गई थी। चितरंगी पुलिस ने उक्त साइकिलो को जप्त करते हुये बीईओ एवं डीईओ को तस्दीक कराने के लिए पत्राचार किया। जहां डीईओ एसबी सिंह ने बीईओ के साथ चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंच साइकिलो को तस्दीक किया। भण्डारण अवैध पाया गया। जहां कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर एवं डीईओ के देख-रेख में बीईओ चितरंगी में प्रभारी प्राचार्य खटाई मिश्रीलाल सिंह ने एफआईआर दर्ज करा चितरंगी पुलिस ने जयकांत के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उधर डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कराने के लिए कलेक्टर के माध्यम से रीवा कमिशनर के यहां प्रस्ताव भेज गया है। बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये प्राचार्य के खिलाफ एक्शन लेने में कोताही नही बरती है।