पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने की मानवीय पहल
अपने मानदेय से वार्ड 36 में गरीब परिवारों को नलजल कनेक्शन हेतु 47000 रु का आयुक्त को सौंपा चेक
सिंगरौली।।
बीते दिवस वार्ड 36 पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने निगम आयुक्त महोदय को 47000 का चेक सोपा है वार्ड 36 के गरीब बेसहारा बीपीएलधारी के लिए अपने मानदेय से 47000 का यह चेक निगम आयुक्त को सौपा है और मांग किया है कि वार्ड 36 की जयनगर तेलगवा जुआड़ी में गरीब बीपीएल असहाय बेसहारा परिवार को अपने मानदेय से कटौती कर कनेक्शन के लिए उन्होंने पत्र के माध्यम से यह घोषणा पत्र दिया था इसके बावजूद भी परिणाम यह है कि कनेक्शन नहीं हुए हैं उक्त के संबंध में पार्षद के द्वारा प्रत्येक परिषद कार्यवाही के दौरान भी भली भांति अवगत कराया गया है इसके बावजूद भी परिणाम लगातार शून्य बने रहे हैं इसलिए उन्होंने पुनः से 47 परिवारों का सूची संलग्न अनुसार वार्ड 36 में गरीब बीपीएल असहाय बेसहारा परिवार को मूलभूत आवश्यक पेयजल के लिए नल जल कनेक्शन के लिए अपने मानदेय से जारी यूनियन बैंक से राशि 47000 प्रत्येक कनेक्शन निगम के नियम अनुसार रुपए जमा कर रहा हूं का घोषणा पत्र सहित दिया है इन उपरोक्त के संबंध में विशेष रूप से उन्होंने निगम आयुक्त से अनुरोध किया है कि वार्ड 36 में प्राथमिकता से पेयजल हेतु नल जल कनेक्शन अवीलंब करने की कृपा करें जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने महापौर नगर निगम अध्यक्ष की ओर भी प्रेषित किया है ऐसा करके पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने मानवीयता का जबरदस्त संदेश दिया है जिसकी पूरे वार्ड वासियों ने तहे दिल से उनकी तारीफ करते हुए साधुवाद दिया है और पार्षद की इस पहल की सराहना की है निश्चित रूप से पार्षद के इस प्रकार की दरिया दिली को बड़े स्तर से देखा जा रहा है और शायद यह सिंगरौली जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि कोई पार्षद अपने मानदेय से नल जल कनेक्शन हेतु राशि दे रहा है यह एक बड़ी बात है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है