---Advertisement---

परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में परिषद के दूसरे दिवस बैठक आयोजित

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में परिषद के दूसरे दिवस बैठक आयोजित

परिषद बैठक में नगर विकास के संबंध में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं विधायक रामनिवास शाह, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, शशि पुष्पराज सिंह, अंजना शाह, शिवकुमारी बर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, श्यामला, रीता देवी प्रजापति, बबली शाह, राम गोपाल पाल, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा के उपस्थिति निर्धारित समयानुसार परिषद की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।

आज की बैठक के दौरान सर्व प्रथम पार्षदो के प्रश्नो का उत्तर दिया गया। तत्पश्चात परिषद के एजेडा बिंदुओं मे शामिल विषयो पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया जिसमें शिवाजी कम्पलेक्स के बगल की रिक्त भूमि के दो प्लाट छोड़कर शेष भूमि पर शिवाजी कम्पलेक्स के दुकानदारो एवं रहवासियो हेतु व्यवस्था किये जाने के पश्चात अंग्रमी कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। गनियारी प्लाजा के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्लाजा के दुकानदारो के व्यवस्थापन काली मंदिर रोड सुलभ कम्पलेक्स से मेन रोड तक एवं धर्मशाला की भूमि पर अस्थाई दुकान निर्माण कराकर दुकानदारो को दिया जाये, तथा प्लाजा के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन के साथ अगली परिषद बैठक मे रखे जाने का निर्णय लिया गया। तथा निगम के विभिन्न कार्यो हेतु 500 श्रमिको सेडमैप से लिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। शेष सभी प्रस्ताव परिषद की अगली बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।

परिषद के समापन के पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के पिता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा परिषद की बैठक को अनिश्चित काल तक स्थगित किये जाने की घोषणा की गई। आज की परिषद बैठक में नेता प्रतिपक्ष सीमा जयसवाल, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, राम मिलन भारती, अखिलेश सिंह, संतोष शाह, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, सत्रुहन लाल शाह, लालसा यादव राम गोपाल पाल, रामनरेश शाह, शिवशंकर, नीलम गुप्ता, प्रेमसागर मिश्रा, गौरी अर्जुन दास गुप्ता, अनुष्का अमित यादव, बंतो कौर, कमलेश कुमार वर्मा, संजय कुमार सिंह सहित पार्षद गण निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment