सिंगरौली में नये साल के आगमन एवं वर्ष 2024 के बिदाई को लेकर समारोह के आयोजक एवं सनातन मंच आमने-सामने आ गये हैं। सनातन मंच ने खुले तौर पर कह दिया है कि विदेशी डांस नही होने दिया जाएगा। इस बात को लेकर अब शहर के कई प्रबुद्धजन भी सनातन मंच का भी समर्थन करने लगे हैं।
जिला मुख्यालय के समीप आगामी 31 दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रम का सनातन मंच ने विरोध किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सनातन मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा अश्लील और फूहड़ कार्यक्रम सिंगरौली में नहीं होने देंगे। कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत करने की बात भी कही गई है। मंच के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही विजय लक्ष्मी शुक्ला ने कहा कि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। सिंगरौली श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि है और यहां हम ऐसे फूहड़ और अश्लील कार्यक्रम किसी भी हालत में होने नहीं देंगे सनातन प्रेमी मंच इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगा। यहां आपको बता दें कि जिले में 31 दिसंबर की रात 7 से काउंट डाउन 2025 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलोहाना जो ब्राजील की मॉडल हैं। उनके साथ पडिल्ला जो अर्जेंटीना की चर्चित स्टार हैं। वह सिंगरौली आकर परफॉर्म करने वाली है। इस कार्यक्रम में कॉकटेल का भी इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के शहर भर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं और इस कार्यक्रम में बकायदे एंट्री फीस भी रखी गई है। सनातन मंच इस पूरे कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर रहा है। सनातन मंच के बैनरतले शामिल आशीष शाहवाल, अशोक शाह सहित अन्य ने भी पत्रकारो से कड़े शब्दों में कहा है कि ऐसे कार्यक्रम में जिले में कतई नही होने दिया जाएगा। हम अपने संस्कृति एवं सभ्यता को समाप्त नही होने देंगे।
31 दिसम्बर को काउंट डाउन के नाम से ब्राजील एवं अर्जेंटीना के देश के स्टार मॉडल को बुलाने पर विवाद शुरू
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com