कोरसर कोठार आदिवासी बस्ती आनंद गांव से गोपत नदी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण
(सिंगरौली)
सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरसर कोठार आदिवासी बस्ती आनंद गाव से गोपद नदी पहुंच मार्ग का निर्माण ग्राम पंचायत कोरसर कोठार द्वारा मनरेगा योजना से सुदूर सड़क का निर्माण कार्य पुर्ण किया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी लोगों के मकान थे, जहां सड़क नहीं होने से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस क्षेत्र में जब कोई बीमार पड़ जाता तो रोड तक पहुंचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। अतः रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों द्वारा बताया गया कि पहले बारिश के समय में अपने घर तक पहुंचाना भी मुश्किल था। रोड के निर्माण हो जाने से आवागमन आसान हो जाएगा। कोरसर कोठार के सरपंच विद्यासागर तिवारी के द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार रहते हैं जहां रोड की बड़ी समस्या थी। लोगों द्वारा ग्राम पंचायत से मांग किया गया था कि यहां रोड निर्माण कराया जाए। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा योजना से सुदूर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया गया है।