सिंगरौली 16 अक्टूबर। प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के शासन में अबोध बालिकाओं तथा बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरंतर हो रही हैं। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया हैं।
म.प्र. कांग्रेस के निर्देशानुसार आंदोलन के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं पूर्व विधायक सरस्वती सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चितरंगी विधायक म.प्र. शासन में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह को ज्ञापन सौंप कर बेटियों और महिलाओं के सुरक्षा कराए जाने की मांग की है। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा करने में पूरी तरह से असफल है । उन्होंने कहँा कि कांग्रेस पार्टी 2 से 14 अक्टूबर तक प्रदेश भर में अभियान चलाकर महिला अत्याचार एवं दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिये सरकार को सचेत करने तथा आमजनों के बीच जन जागरूकता का अभियान चलाकर सकारात्मक संदेश पहुंचाने का कार्य किया है।
कांग्रेस पार्टी ने राज्य मंत्री को महिलाओं व बेटियों के सुरक्षा का सौंपा ज्ञापन लगातार हो रही घटनाओं पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com