कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा की जेल से हुई रिहाई, भारी संख्या में समर्थक मौजूद
समर्थको एवं नेताओं में खुशी की लहर
सिंगरौली कांग्रेस नेता भास्कर समेत आधा दर्जन गिरफ्तार लोगों की आज देर शाम पचौर जेल से रिहा हो गये। सीजीएम के न्यायालय बैढ़न से जमानत मिली है।
गौरतलब है कि कल दिन रविवार को कोल वाहनों के लिए अलग सड़क बनाने की मांग को लेकर परसौना में चक्काजाम कर रहे थे, तभी पुलिस ने भास्कर मिश्रा समेत पार्षद रामगोपाल पाल समेत अन्य आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उन पर आरोप था कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है। जेल जाने के बाद आज सीजीएम न्यायालय से भास्कर मिश्रा समेत, रामगोपाल पाल, नीजर पाण्डेय, सालिकराम दुबे, रामकरन शाह, श्यामराज सिंह, छोटे लाल साकेत जमानत मिल गई। देर शाम रिहा होने के बाद सैकड़ों समर्थक वाहनों को लेकर पचौर पहुंचे और जयकारे के नारे लगाये। इस दौरान बैढ़न शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो गई।