दलित के भूमि पर जबरन निर्माण कराने का आरोप, कोतवाली में शिकायत
तहसीलदार ने जारी किया है स्थगन आदेश
कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के गनियारी में एक दलित द्वारा क्रय की गई भूमि में सिंगरौली हॉस्पिटल के डायरेक्टर पर जबरन निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुये पीड़ित भूमिस्वामी सावित्री देवी ने कोतवाली बैढ़न में लिखित रिपोर्ट दी है। हालांकि आज मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच तहसीलदार के स्थगन आदेश का पालन कराने के लिए कहा है।
दरअसल शिकायतकर्ता सावित्री देवी मूल निवासी सिद्धिकला ने कोतवाली में लिखित रिपोर्ट किया है कि गनियारी में 0.0200 हे. जरिये रजिस्ट्री रामलल्लू शाह से 15 मार्च को क्रय किया था और मौके पर कब्जा दखल भी प्राप्त किया। किन्तु 21 दिसम्बर की शाम को पता चला कि राजेश बैस पिता रामधनी बैस के दो स्टाफ भूमि स्थल पहुंच निर्माण कार्य संबंधित मटेरियल एकत्रित कर भूमि पर खुदाई मजदूरों से करा रहे थे और मना करने पर जाति सूचक एवं अश£ील गालियां देते हुये फाड़ कर रखने की दमकी देते हुये धक्कामुक्की कर लिया। महिला का आरोप है कि राजेश बैस सिंगरौली हॉस्पिटल के मालिक हैं और इसी के बल पर वें जबरन कब्जा चाह रहे हैं। पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि उक्त भूमि के आराजियों में तहसीलदार सिंगरौली नगर के द्वारा पिछले दिनों 14 दिसम्बर को स्थगन आदेश जारी किया है और स्पष्ट कहा गया है कि कोई पक्ष स्थगन अवधि में निर्माण कार्य नही करेगा। इसके बावजूद उक्त आराजी में राजेश बैस के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। महिला ने इस ओर कलेक्टर, एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा है कि जब तक मामले का निराकरण नही हो जाता तब तक किसी भी स्थिति में निर्माण कार्य न कराया जाए। साथ ही विवाद करने वाले के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये जाने की मांग की है।
दलित के भूमि पर जबरन निर्माण कराने का आरोप, कोतवाली में शिकायत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com