---Advertisement---

एनटीपीसी सिंगरौली हिन्दी पखवाड़ा के तहत “अजब कहानी प्रेम की” का हास्य मंचन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली हिन्दी पखवाड़ा के तहत “अजब कहानी प्रेम की” का हास्य मंचन

शक्तिनगर, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित रंगमण्डल समूहन कला संस्थान द्वारा प्रस्तुत दो दिवसीय समूहन नाट्य समारोह के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध व्यंगकार सुभाष चन्दर की लिखी कहानी का प्रीति श्रीवास्तव एवं वैभव बिन्दुसार द्वारा किया गया नाट्यानुकूलन ‘‘अजब कहानी प्रेम की’’ का राजकुमार शाह के निर्देशन में सफल मंचन हुआ। समारोह की द्वितीय संध्या का शुभारम्भ आगत अतिथियों के स्वागत में पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया।
‘‘अजब कहानी प्रेम की’’ उत्तर आधुनिक समय में प्रेम के बदलते स्वरूप को हास्य-व्यग्ंय के माध्यम से चित्रित करती है। यह प्रस्तुति बदलते सामाजिक परिवेश की पड़ताल तो करती ही है, मानव मन की अमूल्य अभिव्यक्ति प्रेम को भी समय की कसौटी पर कसने की कोशिश करती है। यह कहानी आपको अनूठे ढंग से हँसाते गुदगुदाते हुए आगे बढ़ती है। प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य लेखक सुभाष चंदर की कहानी चुटीले संवादों की गति द्वारा अंत तक आते-आते आपको हँसते-हँसते चिकोटी काटने का अहसास करा जाती है। प्रस्तुति हास्य की नई स्थितियों को जन्म देती है, जब चरित्र के मन में कही गई बात भी दर्शकों के सामने प्रकट हो जाती है। सुभाष चन्दर की कहानी प्रेम रंग का अलग पहलू उजागर करती है।
कोरस गायन और कथा वाचन में रितिका सिंह, रिम्पी वर्मा, खूशबू, निशा और मनीषा प्रजापति प्रभावित करती हैं, जिसे हारमोनियम अजीत शर्मा और रिदम वादन से गौरव शर्मा ने संगीत पक्ष में सराहनीय योगदान दिया। राजन कुमार झा लवगुरू की भूमिका में, सुनील कुमार ध्वनि प्रभाव एवं दोस्त की भूमिका में और मंचीय क्रियेटिव सपोर्ट में रविप्रकाश सिंह, रूद्र रावत तथा हर्ष चौहान ने गति दी।
प्रेमी- प्रेमीका की भूमिका में रितिका सिंह और सुप्रसिद्ध रंगकर्मी राजकुमार शाह अपने अभिनय से हास्य की नई स्थितियों को जन्म दिया, जब चरित्रों के मन में कही गई बात भी दर्शकों के सामने प्रकट हो जाती है और लोग हँसते-हँसते लोट पोट हो जाते हैं। रितिका सिंह का अभिनय बेहतरीन रहा। मनीषा और हेमेश कुमार का रूपसज्जा सटीक रहा। प्रकाश संयोजन से मो0 हफीज नाटक का यथोचित वातावरण निर्मित करते हैं।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के श्री जोसेफ़ बास्टियन, महाप्रबंधक, मेंटेनेंस एंड ऐश डाइक मैनेजमेंट, श्री विनय कूहिकर, महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक, बीएचईएल, श्री सौमित्रा घोष, विभागाध्यक्ष, सी एंड आई मेंटेनेंस, श्री डी. के. सारस्वत, विभागाध्यक्ष, फ्युल मैनेजमेंट, श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment