---Advertisement---

कलेक्टर एवं एसपी हर्रहवा पहुंच ग्रामीणों का जाना हाल-चाल

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

कलेक्टर एवं एसपी हर्रहवा पहुंच ग्रामीणों का जाना हाल-चाल
अतिवृष्टि से प्रभावित आवासों में निवास करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश
 कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता ने संयुक्त रूप से सासन पावर द्वारा निर्मित किये गये ऐश डाईक का निरीक्षण किया गया तथा सासन पावर के उपस्थित अधिकारियों से डैम के गुणवत्ता के संबंध में सभी बिंदुओ पर जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने ऐश डाईक डैम से किसी भी प्रकार की जन-धन, हानि नही होनी चाहिएं। इसके लिए डैम की निरंतर निगरानी की जाये। डैम में जो कमिया है उनका तत्काल सुधार कराये ताकि अतिवृष्टि के दौरान किसी प्रकार की दुघर्टना घटित न होने पाये। कलेक्टर एवं एसपी ने हर्रहवा गांव में पहुंचकर आम जन मानस से चर्चा कर लोगों का हालचाल जाना तथा जिन स्थलों पर पानी का भराव था मौके पर ही सात जेसीबी तथा लगभग 100 मजूदरों को लगवाया जाकर भराव वाले पानी की निकासी का कार्य प्रारंभ कराया गया। कलेक्टर ने अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे आवास जहां जल भराव होने की संभावना बनी रहती है उन परिवारों को मौके पर उपस्थित एसडीएम को निर्देशित किया कि इन्हें सुरक्षित स्थान पर सिफ्ट किया जाये तथा सासन पावर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिफ्ट किये जाने वाले परिवारों के लिए व्यवस्थित स्थल का तत्कल प्रबंध करें एवं इनके रहने खाने का उचित प्रबंध कराने में सहयोग करें। साथ ही जल भराव वाले स्थलों से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करें तथा अनउपयोगी कूपो का भराव करायें। साथ ही पात्र व्यक्तियों को जिन्हें अभी तक पात्रता पर्ची नही मिली है उन्हें पात्रता पर्ची उपलब्ध कराया जाये। भ्रमण के दौरान एएसपी शिवकुमार बर्मा, एसडीएम सृजन बर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं सासन पावर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment