---Advertisement---

सीआईएसएफ बिंग के जवानों ने खाई में खुद घायलों की बचाई जान

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सीआईएसएफ बिंग के जवानों ने खाई में खुद घायलों की बचाई जान
मोटरसाइकिल में सवार को चार पहिया वाहन के चालक ने मारा था टक्कर
सीआईएसएफ क्राइम विंग के बल ने तीन घायलों को नई जिन्दगी दिया है। 15 फीट में खाई में गिरे घायल को सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजने में अपनी पूरी ताकत झोक दिये थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज 13 सितम्बर को समय करीब 11:45 दिन पर तीन व्यक्ति चोटेलाल उम्र 32 वर्ष, रामलखन उम्र 45 वर्ष और लालमत उम्र 40वर्ष ढोटी विंध्यनगर-सिंगरौली से बिजपुर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए हीरो होंडा पैशन बाइक पर यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे सीआईएसएफ आरपी गेट के से 200 मिटर आगे डिवाइडर नाला के पास एक चार पहिया वाहन ने उन्हें तेज गति से ओवरटेक किया और बाइक से टकरा गया। जिससे तीनों बाइक से गिर गए। वही मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला नाला के ऊपर में गिर पड़ी तथा मोटरसाइकिल चालक रोड से 15 फीट नीचे मोटरसाइकिल के साथ नाला में गिर गया। वहां पर लगी भीड़ को देख सीआईएसएफ क्राइम विंग के बल सदस्य आरक्षक जीडी राणा हर्षवर्धन और आरक्षक जीडी उमेश प्रसाद तुरंत जंगल के रास्ते 15 फीट नाला में कूद कर अचैत घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को नाले से जंगल के रास्ते से बाहर मुख्य मार्ग पर अपने कंधे के सहारे उठाकर लाये । सीआईएसएफ कर्मियों ने एनटीपीसी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगाकर धनवंतरि अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment